
आज दिनांक 5/अप्रैल को विश्व भारतीय जनसेवा संस्थान के महासचिव नागेंद्र कुशवाहा ने बताया कि 2 अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर रोड पर हुए धारणा प्रदर्शन पूर्णतः सफल रहा, अच्छी खासी भीड़ हुई, इस सफल आयोजन को देखते हुए कई संसद जिसमें कांग्रेस,राजद, जद यू , कम्युनिस्ट हमे फोन कर इस अभियान में शामिल होना चाहते हैं। हमारे इस अभियान में सबसे ज्यादा झारखण्ड सरकार साथ दे रही है, झारखंड में इंक्वायरी कमीशन का गठन किया गया है इसके अलावा केस में फाइनेंसली मदद भी कर रही है, भुगतान नहीं होने के कारण जिस भी जमाकर्ता, कार्यकर्ता ने आत्महत्या कर लिए हैं उनके परिवार को मुआवजा भी देने का वादा किया है। झारखंड में सहारा के अधिकारियों पर केस दर्ज हुआ है उनकी जमानत रद्द हो गया है और वे समझौता के लिए तैयार हो गए हैं।