सीओ ने घर-घर जाकर आग्रह करते हुए रोड पर पानी नही बहाने की दिया हिदायत,नही मानने पर करना पड़ेगा कानूनी कारवाई का सामना रामनवमी का महापर्व को देखते हुए जिला प्रसाशन विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में जोरों-शोरों से लगी हुई है।इसी के तहत चितरपुर के जवाहर रोड चितरपुर में घरों से निकलते वाले जल से सड़क में जल जमाव की स्थिति हमेशा बनी रहती है जिससे हर ओर कीचड़ होने के कारण अति व्यवस्त इस सड़क में ग्रामीणों का चलना दूभर था।इसी को देखते हुए चितरपुर प्रखंड के सीओ दीपक मिंज के निर्देश पर रामनवमी को लेकर भक्तों को परेशानियों से बचाने के लिए जवाहर रोड चितरपुर में सुबह से ही रामनवमी समिति के

अध्यक्ष चंद्रशेखर पटवा,पूर्वी मुखिया भानुप्रकाश महतो सहित अन्य मौजूद लोगों ने जेसीबी और ट्रैक्टरों के द्वारा सफाई कर्मचारियों से साफ सफाई को सुनिश्चित किया।इधर सीओ ने सभी मुहल्लेवाशियों से खुद जाकर आग्रह किया कि प्रसाशन की मदद करें और सड़क पर पानी न बहाए साथ ही यह भी कहा कि अगर कोई इन नियमों का उलंघन करता है तो उस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।