चितरपुर प्रखंड के मायल गांवादेवती में प्राकृतिक पर्व सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य से मौजूद विधायक ममता देवी व विशिष्ट अतिथि मायल मुखिया फिरोज अंसारी,कांग्रेस नेता अमित महतो,सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।मौके पर अतिथीयों ने कहा कि सरहुल प्रकृति की उपासना का पर्व है। सरहुल पर्व के दौरान हम लोग ईश्वर से आराधना करते हैं कि अच्छी वर्षा हो और

वातावरण शुद्ध हो।इस दौरान अतिथियों के अलावे आसपास से पहुंची बड़ी संख्या में महिला-पुरुष,बच्चे झूमर गीतों पर जमकर थिरकते नजर आए।इससे पूर्व पहान द्वारा सरना स्थल में आदिवासी रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना किया। तत्पश्चात लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।