
पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर एक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें रेल सुरक्षा बल के पुलिस निरीक्षक कुलदीप चौधरी और दर्जन भर जवानों को सम्मानित किया गया। कुलदीप चौधरी को लगभग तीन साल की सेवा के बाद सियादह नैइहाटी में स्थानांतरित किया गया है। इस अवसर पर, उन्हें अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन स्टेशन मास्टर कुमार विकास ने किया। कुलदीप चौधरी ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें कभी भी वरिष्ठ अधिकारियों से कोई शिकायत नहीं मिली और रेलवे के विभिन्न विभागों और उनके अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों ने उनका भरपूर सहयोग किया। विदाई समारोह में अवर निरीक्षक प्रभाकर कुमार चौधरी, रामपुरहाट के राजकुमार साव, सीआईबी वर्धमान के रजत रंजन,संजय ओझा,सीनियर टीटी अखिलेश चौबे, पाकुड़ मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार, जीआरपी बड़ा बाबू प्रीतम रंजन,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद और विजय कुमार,स्टेशन मैनेजर डीडी हेंब्रम, टीई चेजर प्रवीण कुमार व अन्य मौजूद रहे।