उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही चार दिनों तक चल रहे चैती छठ पूजा हर्षोल्लास संपन्न हो गया. इस दौरान सुबह से ही श्रद्धालु जीतपुर तथा विशुनपुर जमुनिया नदी छठ घाट पर हाथ जोड़कर भगवान सूर्य की आराधना करते रहें. जैसे ही भगवान सूर्य का उदय हुआ वैसे ही भगवान सूर्य और छठ मां की जयकारे गूंजने लगी, और लोगों ने उगते सूर्य को अर्ध्य देकर अपने सुख समृद्धि कि कामना की. वहीं

कई छठव्रती अपने मनोकामना पूर्ण होने पर गाजे बाजे के साथ छठ घाट पहुंचे थे. हालांकि कार्तिक छठ पूजा में होने वाली भीड़ की अपेक्षा में चैती छठ पूजा में भीड़ कम रहती है फिर भी लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था.