जामुड़िया थाना मोड़ में अमन एवं एतिहाद कमेटी की तरफ से ईद मिलन समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम में जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, पार्षद व बोरो चेयरमैन शेख शानदार, श्रावणी मंडल, मामून रशीद, विश्वनाथ यादव, घनश्याम जायसवाल, नसीम सर, अजीम सर, विनोद सर, हाफिज फारूक अंसारी,मोहम्मद लबीब खान,समिति अध्यक्ष डॉ जहीर आलम, सेक्रेटरी इम्तियाज अंसारी उर्फ कप्तान मोहम्मद रजा अंसारी, मोहम्मद सोनू आलम, मोहम्मद नूर अंसारी, मोहम्मद शौकत अंसारी, मोहम्मद आसिफ अंसारी, मोहम्मद राज अंसारी,मोहम्मद कादीर अंसारी,मोहम्मद रमीज़ अंसारी आदि उपस्थित थे । इस मौके पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जहां इलाके के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही यहां नात भी पढ़े गए। इसके अलावा यहां पर विभिन्न लजीज व्यंजन का भी इंतजाम किया गया था। इस मौके पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि जामुड़िया एक मिनी इंडिया है यहां पर सभी धर्म और जातियों के लोग मिलजुल कर रहते हैं और एक दूसरे के त्यौहार में सम्मिलित होते हैं उन्होंने कहा कि ईद के मुबारक मौके पर उन्हें आज यहां पर सभी को मुबारकबाद देने का मौका मिला इसको लेकर वह अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह जामुड़िया के लोगों का शुक्रगुजार हैं जिन्होंने 44 साल बाद यहां पर टीएमसी को जीत हासिल करवाई और उन्हें यहां का विधायक बनाया उन्होंने कहा कि एक विधायक के तौर पर वह हमेशा यह कोशिश करते रहते हैं कि जामुड़िया के लोग खुश रहे आबाद रहे उनके चेहरों पर हमेशा मुस्कान बनी रहे एक विधायक के तौर पर उनकी यही सबसे बड़ी उपलब्धि होगी उन्होंने एक बार फिर सबको ईद की मुबारकबाद दी।

वहीं बोरो चेयरमैन शेख शानदार ने कहा कि जामुड़िया थाना मोड का एक इतिहास रहा है दूसरी जगह पर ईद के बाद भले ही लोग अपने-अपने घरों में चले जाएं लेकिन यहां पर ईद मिलन का कार्यक्रम होता है और यह होना भी चाहिए इससे आने वाली पीढ़ी को अपने इतिहास अपने संस्कृति के बारे में पता चलता है और उनमें सभी को साथ लेकर चलने की और सब के साथ सम्मिलित होकर रहने की शिक्षा प्राप्त होती है उन्होंने कहा कि आज इस मौके पर यहां पर जो क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था वह एक बहुत अच्छी कोशिश अच्छी बच्चे प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे इससे वह बहुत कुछ सीख रहे थे और यही होना भी चाहिए उन्होंने कहा कि समाज को एकत्रित रखने की जिम्मेदारी सबकी है और यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि आज के इस ईद मिलन कार्यक्रम में सभी धर्म के लोग इकट्ठा होकर इस कार्यक्रम का आनंद उठा रहे हैं उन्होंने कहा कि अभी कुछ जगह पहले होली का त्योहार बीता होली मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था उसमें भी वह सम्मिलित हुए थे और कुछ दिनों बाद रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा उसमें भी सभी लोग धर्म बंदिशें से और यही हमारे सबसे बड़ी विरासत है जिसे हमें अपने अगले पीढ़ी तक पहुंचाने की जरूरत है। दूसरी तरफ अमन और इतहाद कमेटी के अध्यक्ष डाक्टर जहीर आलम ने कहा आज इस ईद मिलन कार्यक्रम में एक साझा संस्कृति की जो तस्वीर देखी गई वही जमुड़िया की और पूरे देश की असली संस्कृति है उन्होंने कहा कि यह हमारा फर्ज है कि हम हमारे इस विरासत को आगे बढ़े और अगली पीढ़ी को भी इस विरासत के बारे में बताएं ताकि वह भी इसे बरकरार रखें।