
जामुड़िया इलाके में श्री रामनवमी पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए जामुड़िया थाना परिसर में सभी धर्मों के लोगो को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जहां पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी पूजा को शान्ति पुर्णण तरीके से सम्पन्न करने हेतू अपील किया गया। इस बैठक में जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न रामनवमी कमिटी के सदस्यों ने बड़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर विधायक हरेराम सिंह, डीसी सेन्ट्रल धुरबो दास, एसीपी सेन्ट्रल विमान कुमार मिर्धा, सीआई सुशांतो चटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेन्द्र नाथ ठाकुर, चुरूलिया फाड़ी इंचार्ज सुशोभन बैनर्जी, श्रीपुर फाड़ी इंचार्ज मेहराज अंसारी, केंदा फाड़ी इंचार्ज लक्खीनारायण दे, ट्रफिक ओसी सुबीर सेन, जामुड़िया थाना के पुलिस अधिकारी एस बैनर्जी, शेख शानदार लतीफा काजी,महेश सिंह,श्रवणी मंडल,अब्दुल हाउस, आरीफ अली, संतोष सिंह, मुसतफिज हसन,उदीप सिंह,मुन्ना खान,शेख अशरफ, विश्वनाथ यादव,नरायन साव, संदीप बैनर्जी, बिकाश यादव,ममुन रसीद,पहलाद नोनिया के अलावे इलाके कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।