रामनवमी पूर्व सांसद का अस्त्र-शस्त्र वितरण अभियान शुरू |

रामनवमी पूर्व सांसद का अस्त्र-शस्त्र वितरण अभियान शुरू |

सांसद पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र वितरण अभियान- 2025: सांसद मनीष जायसवाल ने मांडू विधानसभा क्षेत्र के 169 अखाड़ा धारियों को भेंट किया लाठी- तलवार रामनवमी की प्राचीन परंपरा हो जीवंत, पारंपरिक कला- कौशल प्रदर्शन का समावेश शोभायात्रा में जरूर दिखे: मनीष जायसवाल ——— हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के ऐतिहासिक रामनवमी त्योहार की परंपरा को सशक्त करने और शोभा यात्रा में अस्त्र-शास्त्र के कला कौशल के प्रदर्शन को बरकरार रखने हेतु हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने सांसद अस्त्र-शास्त्र वितरण अभियान 2025 की शुरुआत की है। इसके तहत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ और बरही विधानसभा क्षेत्र में वितरण करने के उपरांत शनिवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के 06 बीजेपी मंडलों पर वितरण शिविर का आयोजन कर 169 अखाड़ा धारियों और क्लबों के बीच लाठी और तलवार का वितरण किया। जिसमें चुरचू मंडल का चरही स्थित बाज़ारटांड़ में 27 अखाड़ाधारियों को, घाटो मंडल का घाटो हाउसिंग कॉलोनी के जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में 35 अखाड़ा धारियों को, आरा मंडल के सारुबेडा बजरंगबली मंदिर प्रांगण में 33 अखाड़ा धारियों को, मांडू मंडल के कुजू पूर्वी पंचायत भवन सभागार में 30 अखाड़ा धारियों को, नगर परिषद मंडल के दिगवार मैदान परिसर में 16 अखाड़ा धारियों को और डाडी मंडल क्षेत्र में गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में इस क्षेत्र के 28 अखाड़ा धारियों के बीच वितरण किया गया। प्रत्येक अखाड़ा धारियों को 02 तलवार और 21 लाठी दिया गया । हर जगह पर स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बड़े संख्या में राम भक्तों ने उत्साहित होकर सांसद मनीष जायसवाल का अंग वस्त्र भेंट कर फूल माला बनाकर और पुष्प कुछ देकर जबरदस्त स्वागत किया। सांसद मनीष जायसवाल के स्वागत में जय श्री राम और मनीष जायसवाल के नारे भी खूब गुंजायमान हुए ।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने मांडू विधानसभा क्षेत्र वासियों को सरहुल और रामनवमी की अग्रिम बधाई दी साथ ही कहा कि पुराना हजारीबाग जिला क्षेत्र से जो सदियों पूर्व रामनवमी की शुरुआत हुई उसकी ख्याति दूर तलक पहुंची और अब हजारीबाग का रामनवमी इंटरनेशन रामनवमी बनकर उभरा है। समय के साथ रामनवमी जुलूस की ख्याति और परंपरा में भी बदलाव आया। पुराने समय के हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी की परंपरा और भव्यता को पुनः उसी वैभव से मनाने और जीवंत करने के उद्देश्य से हमने रामनवमी पूर्व सांसद अस्त्र-शस्त्र वितरण अभियान- 2025 की शुरुआत की। जिसके माध्यम से हर अखाड़ा धारी तक पहुंच कर उन्हें हजारीबाग के रामनवमी के पुराने इतिहास से रूबरू कराते हुए अबकी रामनवमी में अस्त्र-शास्त्र परिचालन अभ्यास करके शानदार कला कौशल प्रदर्शन करने का आग्रह किया। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि पुराने समय में लोग विशाल महावीर पताखें के साथ ढोल के साथ पारंपरिक अस्त्र-शास्त्र में कर्तव्य दिखाते हुए जुलूस में शामिल होते थे लेकिन बाद में ताशा और अब डीजे के साउंड के साथ हाथों में प्लास्टिक पाइप और हॉकी स्टीक लेकर जुलूस में श्रद्धालु शामिल होते हैं। वर्तमान भाग दौड़ भरी जिंदगी में लाठी- तलवार की हर जगह सरल उपलब्धता नहीं होने और इसके दामों में वृद्धि होने के कारण भी लोग इससे दूर होते गए लेकिन पुनः दंड और तलवार के कला कौशल को जुलूस में शामिल करने के उद्देश्य से अभियान की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि हर अखाड़ा धारी से आग्रह है कि रामनवमी में एक सप्ताह का समय है और आप अपने अखाड़ा क्षेत्र में भावी पीढ़ी को अस्त्र-शस्त्र परिचालन प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित जरूर करें एवं पारंपरिक हथियार का दुरुपयोग कदापि न करें बल्कि इसका सदुपयोग कला कौशल प्रदर्शन हेतु करें ताकि हमारी प्राचीन संस्कृति जीवंत हो सके ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *