जलपाईगुड़ी :- महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का विरोध करने पर अपने ममेरे भाई की हत्या के चार साल बाद, आखिरकार न्याय मिला। शनिवार को जलपाईगुड़ी की अतिरिक्त जिला और सत्र अदालत ने हत्यारे को फांसी की सजा सुनाई। सभी सबूतों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर यह सजा सुनाई गई। दोषी के वकील जलपाईगुड़ी अदालत के इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करने की सोच रहे हैं। न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के शांतिनगर इलाके का रहने वाला शंकर दास पेशे से राजमिस्त्री था। उसका ममेरा भाई सुरेश राय भी उसी इलाके का निवासी था। उसका चरित्र

बिल्कुल अच्छा नहीं था। गत 4 मार्च, 2021 को न्यू जलपाईगुड़ी के शांतिनगर में शंकर दास नामक एक राजमिस्त्री की उसके ममेरे भाई सुरेश राय ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का विरोध करने पर धारदार हथियार से 18 बार वार करके हत्या कर दी थी। इस मामले में जलपाईगुड़ी की अतिरिक्त जिला और सत्र अदालत ने सभी सबूतों और 12 प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर सुरेश राय को फांसी की सजा सुनाई है।