पाकुड़ राज+2 जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय पाकुड़ में परीक्षाफल वितरण समारोह सह अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिनमें वर्ग 6,7,8,9 और 11(कला,विज्ञान, कॉमर्स) के छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया । रिज़ल्ट सेरेमनी में प्रत्येक क्लास के प्रथम तीन विद्यार्थियों को पदक एवं उपहार जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ती द्वारा प्रदान की गई। उन विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया जिनकी उपस्थिति पिछले सत्र में शत प्रतिशत रही है। परीक्षा परिणाम वितरण के उपरांत पी. टी. एम. का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में

आयोजित की गई जिनमें अभिभावकों के साथ उनके प्रस्ताव, सुझाव और स्कूली समस्याओं पर चर्चा कर समाधान करते हुए अपने सम्बोधन में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अगले सत्र में प्रवेश करने की बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रभारी प्रधानाघ्यापक आशुतोष कुमार और स्कूल अध्यक्ष विजयेंद्र त्रिवेदी ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं ।