विद्या भारती के प्रांतीय कार्य योजना के अनुसार तीन दिवसीय विद्यालयी आचार्य कार्यशाला का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हार टोली ,हजारीबाग में आज प्रारंभ हो गया lकार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह, सचिव डॉ जयप्रकाश आनंद एवं विद्यालय के प्राचार्य ब्रजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं माता सरस्वती वंदना के साथ किया l आज दिनांक 29 मार्च 2025 को कार्यशाला पांच सत्रों में संपन्न हुआ lमौके पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यशाला में कहा – भारतीय संस्कृति के अनुरूप राष्ट्रभक्ति एवं संस्कार युक्त शिक्षा देना विद्या भारती का लक्ष्य है l भैया- बहनों का सर्वांगीण विकास हो उन्हें सभी विषयों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा आचार्यों द्वारा दी जाए। मौके पर विद्यालय के सचिव डॉ जयप्रकाश आनंद ने कहा- विद्यालय शिक्षा ,व्यवहार एवं संस्कार का केंद्र होता है । आप सभी आचार्यों के सतत प्रयास से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा l मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ब्रजेश कुमार सिंह ने भारती के चार

आधार स्तंभ, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं आगामी कार्य योजना पर विस्तार से व्याख्यान दिया l विभिन्न विभागों के साथ शैक्षिक एवं सह शैक्षिक विकास, सबल एवं निर्बल पक्ष, परीक्षा, प्रतियोगिता, परिणाम, विभिन्न विभागों,प्रांतीय कार्य योजना,संकुल योजना आदि विभिन्न पक्षों एवं अनुशासन का पालन,गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रणाली आदि पर भी विस्तृत जानकारी दीl गौरतलब है कि तीनों दिन तक कार्यशाला में आचार्य बंधु- भगिनी भैया बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु पूरे वर्ष भर की योजना बनाएंगे एवं उसकी सफलता हेतु योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा होगीl आज कार्यशाला में आचार्य बंधु भगिनी ने विभिन्न पंजीयों एवं संचिकाओं को व्यवस्थित किया l विभिन्न विभाग की सामग्रियों की सूची को अद्यतन कियाl साथ ही साथ ही आगामी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा पर चर्चा हुई l l विद्यालय के आचार्य तारकेश्वर राय एवं आचार्य मुकेश कुमार शर्मा ने आदर्श कक्षा ली l कार्यशाला में विद्यालय के आचार्य बंधु- भगिनी उपस्थित थेl