भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग आवेदक विनोद सिंह उम्र 53 वर्ष पिता स्व रामाधीन सिंह ग्राम – नरचा कला ,पोस्ट देहर थाना इटखोरी जिला चतरा के द्वारा आवेदन दिया गया था कि आवेदक एवं उनके परिवार के सदस्यों के नाम से मेड़बन्दी का कार्य मनरेगा योजना से पास हुआ है। इनके द्वारा मेड़बन्दी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जब ये डिमान्ड लगाने रोजगार सेवक उमेश कुमार के पास गए तो उनके द्वारा बोला गया कि आपके एवं आपके परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया मेड़बन्दी योजना का डिमान्ड लगा देंगे लेकिन इसके लिए आपको 26000रुपया देना होगा। रोजगार सेवक उमेश कुमार इनसे 26000 रुपया रिश्वत की मांग कर रहे हैं, ये घूस देना नहीं चाहते थे इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग के पदनाम से आवेदन दिया गया था। उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापन कर्ता के द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया तथा सत्यापन के क्रम में आरोपी के द्वारा आवेदक से अग्रिम राशि 5000/रुपया रिश्वत मांग के जाने की बात सत्य पाया गया ।

परिवादी के आवेदन एवं सत्यापन कर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग थाना कांड संख्या 04/2025 दिनांक 26/3/2025 को पंजीकृत किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग में प्रति नियुक्त दंडाधिकारी एवं दो सरकारी गवाह के उपस्थिति में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग की गठित ट्रैप टीम के द्वारा आज दिनांक 27 /3/2025 को प्राथमिक अभियुक्त उमेश कुमार पिता घनश्याम राम, साकिन–चोर मोहल्ला, थाना –चतरा, जिला –चतरा , संप्रति रोजगार सेवक नवादा पंचायत एवं धनखेरी पंचायत प्रखंड– इटखोरी जिला –चतरा को वादी से ₹5000 रिश्वत लेते हुए महाराजा फर्नीचर चौपारण रोड इटखोरी से रंगे हाथ विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।