आसनसोल के कुलटी के थाना मोड़ इलाके के पास देर रात तृणमूल के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन व उनके समर्थकों द्वारा पुलिस के बिच झड़प की घटना सामने आई है, जिस घटना मे कुछ पुलिस कर्मियों की घायल होने की खबर भी बताई जा रही है, पुलिस द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है की देर रात थाना मोड़ इलाके से बिना प्रमिशन के एक भारी वाहन कुलटी मेला मैदान की ओर प्रवेश कर रही थी, जिस वाहन को रोकने के बाद तृणमूल कांग्रेस के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन अपने समर्थकों के साथ पहुँच गए और जबरन वाहन को मेला मैदान की ओर प्रवेश करवाने लगे, इसी बिच पुलिस और तृणमूल

कांग्रेस नेता के बिच पहले तो कहा सुनी हुई जिसके बाद तृणमूल नेता ने अपना आपा खो दिया और गुस्से मे आग बबूला हो गए और पुलिस के साथ गाली गलौज करते हुए उनके साथ हाथापाई सुरु कर दी इस बिच पुलिस ने भी अपना बल प्रयोग किया और अख्तर हुसैन सहित उनके दो और समर्थक मोहम्मद अली उर्फ़ मिट्ठू व कल्लू को गिरफ्तार कर लिया, वहीं तृणमूल कांग्रेस नेता और उनके दो समर्थकों की हुई गिरफ़्तारी के बाद से उनके अन्य समर्थकों ने कुलटी थाना का घेराव कर उन्हें जल्द से जल्द रिहा करने की मांग कर प्रदर्शन कर रहे हैं,