आज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग, हजारीबाग के प्रांगण में स्थित वसंत दिगम्बर अगासे , संघ कार्यालय के विशाल सभागार में महाकवि महादेवी वर्मा की जयंती का आयोजन धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, सरस्वती माता पूजन एवं महादेवी वर्मा के छायाचित्र पर पुष्पार्चन कर हुआ। इस अवसर पर साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उनकी कविताओं को कवियों ने पाठ किया उनके छायावाद की कविताएं मुखर हो उठी। सारा वातावरण मधुर हो गया । इस अवसर पर लगभग 15 कवियों ने भाग लिया । मौके पर कुछ स्वरचित कविताओं और कुछ महादेवी वर्मा की कविताएं पढ़ी गई। मुख्य अतिथि साहित्यकार रतन वर्मा, विशिष्ट अतिथि अवकाश प्राप्त पुलिस महानिरीक्षक ,दीपक वर्मा ,गिरिवर नंदन प्रसाद ,साहित्यकार बलदेव पांडे ,प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर नवेंदु शंकर जयपुरियार, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक गण एवं शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम का आयोजन श्री चंदन सिन्हा ,सेवानिवृत्त अभियंता, एवं डॉक्टर शोभा सहाय , सेवानिवृत्त प्राध्यापिका ने किया। मंच संचालन कवयित्री मोना बग्गा ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सुभाष चंद्र सिन्हा ,सेवानिवृत संयुक्त सचिव, झारखंड सरकार, श्री प्रदीप प्रसाद, ट्रांसपोर्टर एवं श्री मदन मोहन प्रसाद, सेवानिवृत्त रोकड़पाल ,झारखंड सरकार ने सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया। इस साहित्यिक गोष्ठी में बलदेव पांडे, मोना बग्गा, पूनम त्रिवेदी, ज्ञान त्रिशूल सिंह ,जागृति शर्मा, खुशबू कुमारी ,प्रमोद रंजन ,मिलन माला भगत ,डॉक्टर शोभा सहाय ,हिमांशु ,साकेत पाठक, वीणा अखौरी, डॉक्टर पूनम कुमारी, हितनाथ झा इत्यादि कवि एवं कवयित्रीयो ने भाग लिया। अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने के निमित्त सभी के प्रति आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त करते हुए श्री चंदन सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।