नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी महोदय पाकुड़ को राजद नेता रंजीत सिंह ने शिकायत पत्र दी है। उक्त शिकायत पत्र में पाकुड़ हॉटपाड़ा एवं फाटक में बासी मछली को आंध्र मछली कहकर ऊंची कीमत पर बेचे जाने एवं बंगाल से लाई गई चलानी मुर्गा मुर्गी जिसमें बीमारी रहता है को लोगों को बेवकूफ बनाकर ऊंची कीमत पर बेचे जाने की शिकायत की गई है। मछली विक्रेता बिना अनुज्ञप्ति के

खुलेआम मछली बेचते हैं और यह लोग सीधे-साधे लोगों को ठगने का काम करते हैं जिससे हेरा फेरी करके बहुत पैसा कमाते हैं पाकुड़ शहर के अंतर्गत गोकुलपुर शनिवार एवं मंगलवार हटिया में बूढ़ी व कमजोर बकरी को काटते हैं और ऊंची दामों में बेचते हैं लोगों को बकरा का मांस बताकर बेच देते हैं। उक्त आशय की शिकायत पाकुड़ उपायुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी को भी की गई है।