एनटीपीसी केरेडारी बीजीआर माइंस में केरेडारी महिला समिति कुम्हरा बेंगवरी द्वारा गत 18 मार्च से प्रदूषण आदि के सवाल पर एनटीपीसी के बीजीआर माइंस में किये गए धरना-प्रदर्शन को तीन दिन बाद कम्पनी के आश्वासन पर शाम सात बजे आंदोलन वापस ले लिया गया। इसके बाद माइंस में उत्खनन व परिवहन कार्य शुरू कर दिए गए हैं।यहां बीजीआर केडी माइंस के जीएम श्रीनिवास रेड्डी द्वारा उनके कुछ मांगों पर सहमति बनाई वहीं आश्वासन दिया गया कि आगामी 14 अप्रैल को जिला के उपायुक्त नैंसी सहाय के उपस्थिति में केरेडारी प्रखंड परिसर में एनटीपीसी, बीजीआर व ग्रामीणों के बीच

एक त्रिपक्षीय वार्ता होगी जिसमें कम्पनी से सम्बंधित सभी समस्यायों को रखा जायेगा और ऑन द स्पॉट समाधान भी निकलेगा। ज्ञात हो कि केडी माइंस से सटे कुम्हरा बेंगवरी की सैकड़ो महिलाएं अपने आठ सूत्री मांग को लेकर विगत दो मार्च से आंदोलित हैं। दो मार्च को एक दिन माइंस के उत्खनन व परिवहन कार्य ठप कराई थी वहीं गत 18 मार्च से किये गए आंदोलन में लगातार तीन दिन माइंस के कार्य ठप कराई जिसमे अब तक तीन करोड़ का नुकसान कम्पनी को होना बताया जा रहा है।