
आसनसोल के रविंद्र भवन में शुक्रवार को बच्चों की दुनिया को सिनेमा के रंगों से सजाने के लिए तीन दिवसीय चाइल्ड फिल्म फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ किया गया।यह फ़िल्म फेस्टिवल 23 मार्च तक चलेगा। जो पूरी तरह से बच्चों पर केंद्रित फिल्मों को समर्पित है। इसका उद्देश्य न केवल बच्चों का मनोरंजन करना है बल्कि उनके नैतिक, रचनात्मक और बौद्धिक विकास को भी बढ़ावा देना है। इस मौके पर पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री मलय घटक और इंद्रनिल सेन, पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पोन्नाबलम,पश्चिम बर्दवान जिला सभापति विश्वनाथ बाउरी, आसनसोल के सांसद और फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सह पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रबती,उपमेयर अभिजीत घटक सहित कला, सिनेमा और समाज से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।