गुरुवार को देवघर जिले के देवीपुर प्रखंड मुख्यालय सभागार में ekyc करने के सभी डीलर को दिया गया निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय राकेश बरला और एमओ रोहित कुमार ने डीलरों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन राशन कार्ड धारकों का अब तक eKYC नहीं हुआ है, उनका जल्द से जल्द सत्यापन किया जाए। अब डीलर घर-घर जाकर eKYC प्रक्रिया पूरी करेंगे, ताकि कोई लाभुक इससे वंचित न रह जाए।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीला और गुलाबी राशन कार्ड धारकों का शत-प्रतिशत eKYC सुनिश्चित करने के लिए 21 मार्च से 27 मार्च 2025 तक ‘eKYC सप्ताह’ आयोजित किया जा रहा है। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव ने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को इस अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का निर्देश दिया है।

सभी राशन कार्ड धारकों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित अवधि में अनिवार्य रूप से eKYC पूरा कराएं, अन्यथा उनका राशन बंद हो सकता है। eKYC के दौरान सभी लाभुकों के मोबाइल नंबर दर्ज किए जाएंगे, वहीं मृत लाभुकों की पहचान कर उनकी सूची प्रखंड कार्यालय को प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाएगी।