लोयाबाद।(फोटो)नेशनल ग्रीन ट्रियूब्नल के आदेश पर बीसीसीएल के सिजुआ एरिया के लोयाबाद कोलियरी कार्यालय में गुरुवार को वायु क्वालिटी की जांच के लिए मशीन स्टाल कर दी। बीसीसीएल के सिजुआ एरिया के लोयाबाद कोलियरी यह प्रदूषण मोनिटरिंग मशीन अगले 24 घंटे तक यहां के वायु प्रदूषण को रिकॉर्ड करेगा।इसके लिए सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को जिम्मेदारी दी गई है।टीम की अगुवाई सिद्धार्थ जैन व प्रतिमा मंडल कर रही है।टीम के हेड सिद्धार्थ जैन ने बताया कि हर आठ घंटे पर प्रदूषण वेल्यू रिकार्ड किया जायेगा।उसके बाद रिपोर्ट को दिल्ली भेजा जायेगा।बताया जाता है कि सीपीसीबी बीसीसीएल के एरिया 1 से लेकर पांच तक पॉल्यूशन मापी यंत्र लगाकर मोनिटरिंग कर रहा है। 24 घंटे तक मोनिटरिंग करके यहां वायु प्रदूषण की वेल्यू को नोटकर एनजीटी दिल्ली को सौंपेगा।

गुरुवार को बरोरा ब्लॉक 2 गोविंदपुर एवं बुधवार को गजलिटांड़ व लोयाबाद में लगाया गया।बताया जाता है कि बाघमारा के गीता देवी के शिकायत पर एनजीटी ने यह कदम उठाया है। मौके पर बीसीसीएल से लोयाबाद कोलियरी पीओ संजय नंदा एरिया पॉल्यूशन के राजेश रंजन अनंत विजय कुमार तरुण कुमार कतरास एरिया से रितेश रंजन टेक्निशीयन तपन कुमार सहित झारखंड पॉल्यूशन से दो सदस्य शामिल थे।