सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाबू गांव कोर्रा में आज वंदना सभा में गौरांग सेवा फाउंडेशन एवं भक्ति वेदांत विद्या भवन गुरुकुल द्वारा आयोजित नृत्य, संगीत, चित्रकला, पेंटिंग एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के माननीय अध्यक्ष डॉक्टर ब्रजकुमार विश्वकर्मा, सचिव राम बहादुर सिंह, सदस्य संतोष पांडे, महेंद्र राम एवं प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह द्वारा भारत माता, ओम एवं मां शारदे के चित्रों पर पुष्पार्चन कर तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अपने आशीर्वचन में अध्यक्ष महोदय ने भैया बहनों से कहा कि हमें बहुत खुशी होती है, जब हमारे भैया बहन इस तरह के जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में कोई स्थान प्राप्त करते हैं। भैया बहनों को लगातार परिश्रम करते रहना चाहिए,जिससे प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन कर करें। सचिव महोदय ने कहा कि हमारे लिए यह गौरव की बात है कि इतनी कम समय में हमारे भैया बहनों ने कठिन परिश्रम करके इतनी बड़ी सफलता हासिल की। ऐसी सफलताओं से भैया -बहनों के बीच स्पर्धा की भावना बढ़ती है । सभी को ऐसी कोशिश करनी चाहिए की मंच में जाकर सम्मानित हो। समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्वेता कुमारी,आर्यन कुमार ,काजल कुमारी, शिवानी कुमारी, जिया कुमारी, प्रीति कुमारी एवं कोमल कुमारी के समूह को प्राप्त हुआ जबकि

तृतीय स्थान आराध्या कुमारी, सेजल भारती ,राजनंदनी कुमारी, त्राल्या कुमारी, प्रीति कुमारी, रिया कुमारी एवं लीजा कुमारी के समूह को मिला। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंशराज द्वितीय स्थान आर्यन गोस्वामी एवं तृतीय स्थान अभिनव आनंद पाठक को प्राप्त हुआ। पेंटिंग में प्रथम स्थान भैया मोनू कुमार एवं तृतीय स्थान बहन शिवानी कुमारी ने प्राप्त किया। रंगोली की प्रतियोगिता में भैया आर्यन वर्मा ने प्रथम स्थान एवं फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिता में भैया आर्यन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ध्यान रहे कि जिले से लगभग 20विद्यालय के भैया बहनों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया था, जिसमें 75% पुरस्कार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाबू गांव कर्रा के भैया बहनों ने ही प्राप्त किया। प्रांत से भी सुलेख एवं निबंध प्रतियोगिता ली गई थी ,जिसमें सुलेख में कक्षा द्वितीय के भैया अखिल शर्मा को एवं निबंध की प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं की बहन गुंजन कुमारी मुंडा को सांत्वना पुरस्कार मिला। मंच संचालन विद्यालय के आचार्य राजकुमार सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की आचार्या निखत परवीन ने दिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के भैया -बहन एवं आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।