
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट का अंतिम फैसला आएगा। हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट के फैसले को पलटते हुए, तलाक के लिए अनिवार्य 6 महीने के कूलिंग-ऑफ पीरियड को छोड़ने की अनुमति दी है। कोर्ट ने फैमिली कोर्ट से आज ही याचिका पर अंतिम फैसला सुनाने का आदेश दिया है, ताकि चहल की आईपीएल में भागीदारी प्रभावित न हो। वहीं, धनश्री वर्मा को एलिमनी के तौर पर 4.75 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिनमें से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही चुका दिए गए हैं। चहल और धनश्री ने 2020 में शादी की थी और जून 2022 से अलग रह रहे थे। अब तलाक के इस मामले का अंतिम निर्णय आज होगा।