चितरपुर स्थित स्मारक में दर्जनों लोगों की उपस्तिथि में शहीद मजरुल हसन खान की 54 वीं शहादत दिवस पूरे श्रधा और भावपूर्ण रूप से मनाया गया।इस दौरान शहिद मंजरुल हसन खान के स्मारक पर फूल माला चढ़ाकर पुष्प अर्पित करते हुए श्रधांजलि दिया उसके बाद गरीबों के बीच फल और भोजन का वितरण किया गया।मौके पर जुल्फिकार हसन खान नें बताया की इस महान व्यक्तित्व का

सहादत दिवस राज्य के विभिन्न जगहों में मनाया जा रहा है।आगे कहा की शहिद मंजरुल हसन खान त्याग,दया और प्रेम के प्रतिमूर्ति थे वो समाज में हमेशा एकता व समानता के पक्षधर रहे।