एनटीपीसी के केरेडारी कोल माइंस में कोयला खनन का कार्य कर रही एमडीओ कंपनी बीजीआर के कांटा घर के समीप आठ सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठी,महिला मोर्चा बेंगवरी के महिलाओं का धरना दूसरे दिन भी जारी है।धरना के दूसरे दिन भी पूर्व के भांति महिलाएं कांटा घर के समीप बैठी रही।इस दौरान बीजीआर माइनिंग के जीएम श्री निवास राव एवं कोयला ढुलाई कार्य कर रही ओएसएल कंपनी के प्रतिनिधि परवेज समेत अन्य ने धरने पर बैठी महिलाओं से वार्ता करने का हर संभव प्रयास किया,लेकिन वार्ता विफल रही।वहीं विधि व्यवस्था को लेकर पगार ओपी प्रभारी बिक्की

ठाकुर दल बल के साथ धरना स्थल पर मौजूद थे।धरना के दूसरे दिन मोर्चा के अध्यक्ष काजल कुमार एवं सुनीता देवी,फूलमती कुमारी,रेणु देवी समेत अन्य महिलाओं ने बताया कि दूसरे दिन बीतने को है पर अभी तक कोई सार्थक वार्ता नहीं हो पाई है।वहीं माइंस प्रबंधन द्वारा धरने पर बैठी महिलाओं के परिजनों का ऑन लाइन अटेंडेंस से नाम हटा दिया गया! हटाए गए सभी मजदूर कोयला खनन कार्य कर रही माइनिंग कंपनी बीजीआर में कार्यरत है। महिलाओं के यह है आठ सूत्री मांग है।