
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण के क्रम में शराब पीते लोगों को पकड़ा पाकुड़ ज़िले में इन दिनों प्रशासन ने अभियान छेड़ रखा है। बीती देर रात्रि उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा औचक छापामारी के क्रम में में आठ लोगों को रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम से स्टेडियम में शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।