नगर थाना पुलिस की कोयला चोरी व अवैध कोयला परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 18 मार्च के सुबह पुलिस उपाधीक्षक अजय आर्यन के नेतृत्व में नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज दास व अन्य पदाधिकारी एवं आरक्षी जवान के संयुक्त तत्वावधान में कोयला चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया गया । उक्त अभियान आसनढीपा, नलपोखर, लोटामारा व दुर्गापुर इलाके में चलाया गया जिसमें पाकुड़

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरिहरा गांव निवासी मंसारूल शेख, पिता साबिर शेख के साथ कुल 19 साइकिल, 01 ठेला जब्त किया गया। उक्त व्यक्ति के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।