नागपुर में सोमवार रात हिंसा भड़क गई, जिसके बाद कई इलाकों में कर्फ्यू लागू करना पड़ा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि यह एक सुनियोजित हमला है। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने धार्मिक सामग्री जलाने की झूठी अफवाह फैलायी, जिसके कारण हिंसा फैली। फडणवीस ने कहा, “कानून-व्यवस्था को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है। पुलिस पर हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने यह भी बताया कि इस हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हुए, जिसमें तीन डीसीपी भी शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस ने हथियार और पत्थर जब्त किए हैं,

जिससे यह सुनियोजित हमला लगता है। फडणवीस ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि अगर कोई दंगा फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसकी जाति-धर्म न देखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।