दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में सोमवार की रात एक भीषण आग लगने की घटना सामने आई है, जिसमें भारी नुकसान हुआ है। आग ने 30 से ज्यादा झुग्गियों, दो फैक्ट्रियों और कुछ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के अनुसार, आग की सूचना रात करीब दो बजकर सात मिनट पर मिली। सूचना मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया। आग ने 1,200 वर्ग गज से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया था। आग ने आसपास के क्षेत्र में मौजूद 30 झुग्गियों को जलाकर खाक कर दिया। इसके अलावा, दो अस्थायी आइसक्रीम फैक्ट्रियां और कुछ दुकानें भी आग की चपेट में आकर जल गईं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन बजकर 50 मिनट पर आग पर

काबू पा लिया। दिल्ली फायर सर्विसेज के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए गए और आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया। इस भीषण आग के बाद मौके पर पुलिस और फायर सर्विसेज की टीम जांच में जुटी हुई है। आग के कारण हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही सामने आ सकती है, लेकिन फिलहाल किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है, जो राहत की बात है।