कोयला मोड़ के समीप 16 प्रहर व्यापी श्री श्री राधा कृष्ण लीला संकीर्तन की भव्य कलश शोभायात्रा शुरू हुआ । शहरकोल में लीला संकीर्तन पश्चिम बंगाल से रावनी मंडल व चौबीस परगना के अमित कुमार द्वारा अपने मुखारविंद से कोयला मोड़ समेत नगर वासियों को सौभाग्य प्राप्त होगा । कलश यात्रा कोयला मोड़ से निकल कर नगर भ्रमण करते हुए लड्डू बाबू आम के साधन पोखर पहुंचा जहां महिलाएं व बच्चे कलश में जल भरकर वापस कार्यक्रम स्थल पहुंचे। लीला संकीर्तन के अध्यक्ष राम जय मंडल ने बताया की कार्यक्रम 17 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च को इसकी समाप्ति होगी । उन्होंने

कहा कि कीर्तन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया गया है । लीला संकीर्तन कमिटी में सचिव जयरथ साहा,कोषाध्यक्ष गौतम साहा, राजीव साहा, मिथुन मंडल, आकाश भगत, पंकज मंडल, मृणाल चंद्र साहा, राजकुमार मंडल व अन्य सदस्यों के अलावे कोयला मोड़ के ग्राम वासीयों की भागीदारी रही।