
उत्तराखंड के देहरादून जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। लोखंडी के पास बुंदेल रोड पर एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर लगभग 900 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायल व्यक्तियों को अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतकों के शव को खाई से बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। यह हादसा लोखंडी के पास हुआ, जहां खतरनाक सड़क और तेज रफ्तार ने बड़ा हादसा कर दिया। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।