जानकारी के अनुसार संतोष कुमार उम्र 43 वर्ष पिता स्वर्गीय दिनेश्वर सिंह।दो भाई हैं जिसमें ये बड़े थे,छोटे भाई का नाम अभय सिंह जो ट्रक मैकेनिक हैं।संतोष कुमार की पत्नी का नाम अंजू देवी पुत्र एक कन्हैया कुमार उम्र 6 वर्ष 2007 बैच के थे।इनके चचेरा भाई भी SSB में थे जिनकी मौत ड्यूटी के दौरान हुई थी। मृतक ASI संतोष कुमार के करीबी मित्र ने कहा कि मुझे मालूम हुआ कि जहां पोस्टिंग थी वहां पर हमला हुआ हमला होने के बाद उनको पीएमसीएच लाया गया जहां की उनकी मृत्यु हो चुकी है वह हमारे बचपन के बेस्ट फ्रेंड थे उनकी नौकरी आज के 15 साल पहले पुलिस में हुई थी

अभी वर्तमान में अपने दादा के श्री लाल साहब सिंह के तेरहवीं में 8 तारीख को पैसेंजर से मोहनिया उतरे थे हम उनको रिसीव कर गांव लाए थे और जब जाने लगे तो मैं ही उनको ट्रेन पर चढ़ाने के लिए ले गया। *मै नीतीश कुमार से कहना चाहता हूं कि अगर उनको बिहार चलाना है तो चलाएं अन्यथा बंद कर दें हर रोज हमारे सेना के जवान हमारे बच्चे प्रतिदिन मर रहे हैं और वो बिहार चला रहे हैं कि क्या कर रहे हैं हमको खुद समझने नहीं आ रहा है हम नीतीश कुमार से यही चाहेंगे कि उनके परिवार को किसी तरह का कष्ट ना हो उसके बारे में और परिवार के बारे में प्रशासन विचार करे।