
गुजरात के अहमदाबाद में वस्त्राल इलाके में कुछ अराजक तत्वों ने खुलेआम आतंक मचाया। सड़क पर बुरी तरह से लोगों पर हमला किया और गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। घटना का एक खौ़फनाक वीडियो सामने आया, जिसे देखकर स्थानीय लोग दहशत में हैं। इस उत्पात के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना होली से एक रात पहले की है, जिससे इलाके में भय का माहौल बन गया है। वहीं, वडोदरा में एक नशे में धुत युवक ने कार से कई लोगों को टक्कर मारी, जिससे एक महिला की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।