जी हां 12 मार्च दिन बुधवार को धनबाद का कोर्ट परिसर में हुल्लड़ मची हुई थी, पता चला कि कानून के रखवाले बिंदास होकर नाच रहे थे, गा रहे थे एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगा रहे थे तो पकौड़ी के लिए ऐसे छीना झपटी कर रहे थे जैसे वो छोटे बच्चे हों और कभी पकौड़ी खाया ही नहीं हो । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के गैरमौजूदगी में महा सचिव जितेंद्र सिंह ने मोर्चा संभाल रखा था। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जिला बार एसोसिएशन पूरे उमंग के साथ रंग और अबीर गुलाल खेल आपसी एकता को मजबूत करने का काम किया है।

उधर राधेश्याम गोस्वामी ने भी अपने सखियों के साथ अबीर गुलाल खेलते दिखे। टुंडी विधायक मथुरा महतो भी उनकी टोली में शामिल हुए। जो कुछ भी हो सभी ने खूब मस्ती किया नाचा गया अबीर गुलाल उड़ाया और आपसी भेद भाव को भले एक ही दिन के लिए भुला कर होली मिलन समारोह आयोजित कर एक हो गए। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।