बंगाल का त्योहार का राज्य कहा जाता है यहां पर हर त्यौहार बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है वैसे भी बंगाल में हर मौसम में एक से बढ़कर एक त्योहार का आयोजन किया जाता है जिसमें लोग बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं इसका भरपूर आनंद लेते हैं और बात जब वसंत उत्सव की हो लोगों का उत्साह और ज्यादा देखा जा सकता है यूं तो वसंत उत्सव या फागुन उत्सव पूरे देश में मनाया जाता है लेकिन बंगाल में इस उत्सव का एक अलग ही रूप देखा जाता है, पूरे बंगाल के साथ-साथ जामुड़िया के विभिन्न इलाके में वसंत उत्सव बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इसी क्रम में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरों एक अन्तर्गत वार्ड संख्या पांच नम्बर इलाके में स्थित आरएनएस रबीन्द्र नजरूल सुकांतो संस्कृति की ओर से झाकी के साथ बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया बसंत उत्सव यह आरएनएस से शुरू होकर जामुड़िया बड़तल्ला कुआं मोड़ जामुड़िया ग्राम पेट्रोल पम्प जामुड़िया बाजार होते हुए वापस रबीन्द्र नजरूल सुकांतो

संस्कृति मंच में आकर समाप्त हुआ जहां सभी बच्चों ने अपने कला को प्रस्तुत किया वहीं इसके बारे में जानकारी देते हुए गोपी धीवर ने बताया कि होली का आगमन होते ही बसंत उत्सव मनाया जाता है इस बार भी पिछले साल की तरह इस साल भी हमारे कमिटी के द्वारा छठा बसंत उत्सव शोभा यात्रा के साथ किया गया है जहा बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के अपने कला को प्रस्तुत किया करेंगे इसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ एकत्रित होती है। उन्होंने कहा कि वसंत उत्सव बंगाल के लोगों के प्राणों का त्यौहार है और यह इस उत्सव पर बेहद प्रफुल्लित होते हैं किसी को देखते हुए हर साल यहां इस त्यौहार को मनाया जाता है और सही महीना में लोगों की जो भीड़ इकट्ठा होती है वह इसे एक उत्सव का रूप दे देती है। इस मौके पर जामुड़िया बोरों एक चैयरमेन शेख शानदार प्रेमपाल सिंह काजल दे समापदो धीवर काजल अधिकारी तनमय अधिकारी उपस्थित थे