खून की कमी से जूझ रही आरोपी की पत्नी को नगर थाना प्रभारी ने दिया खून गत दिनों पाकुड़ पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों में शामिल एक युवक को पूछताछ हेतु थाना लाई थी, जिसे छुड़वाने हेतु उक्त आरोपी की पत्नी अपनी चार वर्षीय बेटी के साथ थाना पहुंच कर नगर थाना प्रभारी प्रयागराज से मिली। पता चला कि वो अपने नवजात शिशु को घर पर ही छोड़ कर आई है और वह स्वयं प्रसूति है जिसे

डाक्टर ने कहा है कि उसके शरीर में खून की कमी है। मानवीय संवेदना के आधार पर ना केवल उस आरोपी को पी आर बांड पर छोड़ा गया बल्कि नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज ने उक्त महिला के लिए रक्त अधिकोष में जाकर रक्तदान भी किया।