शहर के कुड़ापाड़ा में अवस्थित सदियों पुराने तालाब को समतलीकरण किए जाने से रोकने की अपील लेकर वार्ड नंबर 6 के हजारों लोगों ने पाकुड़ उपायुक्त से मिलकर अपनी बात रखी एवं उक्त मामले पर कार्यवाही करने की लिखित अपील भी की। ग्रामीणों की भीड़ में विवाहित महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल थे।

ग्रामीणों के द्वारा दिए गए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि उक्त तालाब समस्त इलाके को लोगों की जीवन रेखा है जहां पर वे सदियों से अपने दैनंदिन कार्य करते हैं एवं प्रतिवर्ष धूमधाम से छठ पूजा भी करते हैं। इस मामले में पूर्व वार्ड पार्षद अरूण सरदार ने बताया कि पाकुड़ उपायुक्त ने कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।