ईसीएल के सातग्राम-श्रीपुर क्षेत्र के कोपेक्स कॉलोनी ऑडिटोरियम में बुधवार को शताक्षी महिला मंडल (ईसीएल ऑफिसर्स वाइव्स सोसाइटी) की अध्यक्षा किरण झा उपाध्यक्षा जीरक आलम,संचिता राय और अनुभा सिन्हा के मार्गदर्शन में सातग्राम-श्रीपुर शाखा की ओर से फर्स्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम फॉर वूमेन कार्यशाला का आयोजित किया गया.इस दिन सातग्राम-श्रीपुर क्षेत्र के विशिष्ट डॉक्टरो द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से मौजूद सभी महिलाओं को जागरूक किया गया और सातग्राम परियोजना के 3 कर्मी सौरभ पाल,जीशु चक्रवर्ती और प्रियजीत माजी ने “चोकिंग” (Chocking) के उपर एक छोटा नाटक का मंचन किया.इस मौके पर सातग्राम-श्रीपुर शाखा की अध्यक्षा अरूणा थौनोजा ने बताया की शताक्षी महिला मंडल की अध्यक्षा किरण झा के मार्गदर्शन में सातग्राम-श्रीपुर शाखा अपनी

जिम्मेवारियों का निर्वहन करते हुए संस्था की ओर से क्षेत्र के आसपास के गांव के महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है और हम लोग इस अभियान को लगातार चलाते रहेंगे… इस मौके पर शताक्षी महिला मंडल के सातग्राम श्रीपुर शाखा की शाखाध्यक्षा अरूणा थौनोजा, मुनमुन सरकार, सुनीता कुमार, शर्मीला सिंह, लेलिन सिंह, रुबी कुमार, कल्याणी गुप्ता, स्मिता दे, पुनम चौधरी, गौरी केवट एंव क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.एन सोरेन, डॉ सुदेष्णा मंडल, डॉ कुनामी हेमब्रम, डॉ प्रीती बर्णवाल एंव डॉ शीरीण गुलनाज सहित आसपास के गाँव के महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को शाखा की ओर से फर्स्ट एड किट बितरित किया गया।