सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग,हजारीबाग में होली मिलन समारोह का आयोजन उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के माननीय सचिव ज्ञानचंद प्रसाद मेहता, सदस्या बबीता देवी एवं सोनी क्षेत्री कृष्णा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने आशीर्वचन में माननीय सचिव महोदय ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी प्रेम और सद्भावना को बढ़ाने वाला त्यौहार है। उन्होंने होली मनाए जाने की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने उपस्थित आचार्य बंधु /भगिनी में सामाजिक समरसता ,भाईचारगी और सद्भावना की भावना का संचार करते हुए होली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान किया। इस अवसर पर होली के गीत गाए गए तथा आचार्य बंधु /भगिनी ने एक दूसरे को रंग – अबीर लगाकर होली की

शुभकामना प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने विभिन्न स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लिया। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री मनोज कुमार पांडे ने कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी आचार्य बंधु/ भगिनी में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।