हजारीबाग एक्साइज कमिश्नर सुनील साहू ने बताया कि होली महापर्व हम सब मिलकर भाईचाराके के साथ मनाएंगे साथ ही साथ उनका उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार हजारीबाग नागिनको को संदेश के माध्यम से जहरीली शराब का सेवन न करें जॉकी शरीर पर नुकसान पहुंचे हम अपील करते हैं जो लोग शराब का सेवन करते हैं वह लोग सरकारी लेवल का ब्रांडेड शराब का सेवन

करें और उन्होंने कहा कि महुआ जैसे शराब नशीली पदार्थ का सेवन न करें ऐसे करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है और पकड़े जाने पर जेल भी जाना पड़ेगा इसलिए हम हजारीबाग जनता की होली महापर्व एक संदेश के मध्यम से उन्हें बधाई देते