
बिहार के आरा में दिनदहाड़े तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में छह बदमाश घुस गए और करीब 25 करोड़ रुपये की ज्वैलरी लूट ली। पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्परता से कार्रवाई की और बदमाशों का पीछा किया। एनकाउंटर के दौरान दो बदमाशों विशाल गुप्ता और कुणाल कुमार को गोली लगी, लेकिन बाकी चार बदमाशों ने लूटी गई ज्वैलरी लेकर भागने में सफलता पाई। पुलिस अब बाकी बदमाशों की तलाश में जुटी है।