पाकुड़ जिले के गंधाईपुर गांव में 16 प्रहर नाम सह लीला कीर्तन का आयोजन ग्राम के आयोजक प्रदीप कुमार विश्वास, अध्यक्ष धुर्वा मंडल, सचिव अमुल्य रतन रविदास, सह कोषाध्यक्ष अन्तु सरकार, कोषाध्यक्ष गौर मंडल, मंच संचालक अपुर्व मंडल, हिसाब रक्षक सुदीप्त दास, पंडाल प्रभारी अरुण सरकार, उपाध्यक्ष पंचानन सरकार, उप सचिव अखिल दास एवं सभी ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर समिति के सचिव अमूल्य रत्न रविदास ने बताया कि पुर्व की भांति इस वर्ष भी लीला कीर्तन का आयोजन धूम धाम से किया जा रहा है। आज गंधाईपुर में 16 प्रहर नाम

सह लीला कीर्तन 2025 का कलश यात्रा गंधाईपुर से गोपीनाथपुर होते हुए पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के मालचा घाट में फिडर कैनल गंगा में जलार्पण कर पुनः गंधाईपुर षष्टीतला मैदान में उपस्थित हुए शाम 5 बजे से कथा और कार्यक्रम का की शुरुआत किया जाएगा।