हजारीबाग प्रेस क्लब में ‘झकझोर होली मिलन समारोह’ धूमधाम से संपन्न | 

हजारीबाग प्रेस क्लब में ‘झकझोर होली मिलन समारोह’ धूमधाम से संपन्न | 

झारखंडी व्यंजनों का स्वाद और गुलाल के रंगों संग मनी होली एक-दूसरे को अबीर लगाकर दी शुभकामनाएं, झूमा हजारीबाग प्रेस क्लब हजारीबाग प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ‘झकझोर होली मिलन समारोह’ रंगों, उमंग और उत्साह के रंग में सराबोर होकर भव्य रूप से संपन्न हुआ। हजारीबाग प्रेस क्लब सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लिया। पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ हुई रंगारंग शुरुआत समारोह का आगाज परंपरागत वाद्य यंत्रों जैसे ढोल, मंजीरा, शहनाई की मधुर धुन के साथ हुआ। इन पारंपरिक धुनों ने समारोह में उत्साह का रंग घोल दिया। उपस्थित लोगों ने रंग बरसे, बलम पिचकारी और होली के दिन दिल खिल जाते हैं जैसे लोकप्रिय गीतों पर थिरकते हुए खूब आनंद लिया। होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। पारंपरिक होली गीतों पर आधारित शानदार प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। विशेष रूप से प्रस्तुत कविताएं, हास्य-व्यंग्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से प्रेम, भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया।

इस अवसर पर झारखंडी व्यंजनों का विशेष प्रबंध किया गया था, जिसमें बर्रा, धुस्का, मालपुआ सहित अनेक पारंपरिक पकवानों ने लोगों का दिल जीत लिया। व्यंजनों की सुगंध और स्वाद ने आयोजन में उपस्थित हर व्यक्ति को आनंदित कर दिया। रंग-गुलाल के साथ प्रेम और भाईचारे का संदेश समारोह में प्राकृतिक रंगों और गुलाल के साथ होली खेली गई, जहां सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं दीं। पूरे आयोजन में हंसी-ठिठोली और आपसी सौहार्द का अद्भुत माहौल देखने को मिला। समारोह को सफल बनाने में होली मिलन कमेटी के अध्यक्ष भास्कर उपाध्याय के नेतृत्व में पूरी टीम ने विशेष योगदान दिया। भास्कर उपाध्याय ने कहा की यह आयोजन केवल रंगों का पर्व नहीं है, बल्कि यह दिलों को जोड़ने का एक अनूठा माध्यम भी है। हमारी पूरी टीम ने इस समारोह को यादगार बनाने के लिए कड़ी मेहनत की, ताकि हर व्यक्ति इस अवसर को जीवनभर याद रखे। हजारीबाग प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरारी सिंह और सचिव विस्मय अलंकार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हजारीबाग प्रेस क्लब भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन करता रहेगा, ताकि समाज में प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का वातावरण बना रहे। झकझोर होली मिलन समारोह न केवल रंगों का उत्सव रहा, बल्कि इसमें प्रेम, एकता और सौहार्द के रंग भी नजर आए, जिसने हजारीबाग की इस होली को यादगार बना दिया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *