
झरिया के बलियापुर स्टैंड स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर से 10 मार्च को भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई. आतिशबाजी और माता के जयकारे के साथ भक्त अबीर-गुलाल उड़ाते चल रहे थे. सम्पूर्ण झरिया माता की भक्ति में लीन रहा. रंग-बिरंगे निशान से पूरा शहर पट गया है. शोभायात्रा में शामिल झाकियां आकर्षण केंद्र रहीं. निशान शोभा यात्रा बलियापुर स्टैंड से शुरू होकर बाटा मोड़, 4 नंबर, धर्मशाला रोड, लाल बाजार, लक्ष्मीनिया मोड़, सब्जी पट्टी होते हुए वापस मंदिर पहुंची झरिया से नयन मोदक की रिपोर्ट