हजारीबाग में अटल विरासत सम्मेलन संपन्न, वाजपेयी जी को किया नमन |

हजारीबाग में अटल विरासत सम्मेलन संपन्न, वाजपेयी जी को किया नमन |

झारखंड अलग राज्य निर्माता, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर अटल विरासत सम्मेलन स्थानीय सांसद कार्यालय, झंडा चौक स्थित कार्यालय में किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर श्री राज पल्लीवार, पूर्व विधायक- मधुपुर सह पूर्व मंत्री झारखंड सरकार थे । अध्यक्षता, जिला- अध्यक्ष विवेकानंद सिंह द्वारा एवं संचालन जिला महामंत्री सुनील मेहता जी द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री जय नारायण प्रसाद द्वारा की गई। मुख्य अतिथि श्री राज पलिवार द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि अटल जी सफल राजनेता और प्रखर वक्ता के साथ-साथ लेखक एवं संपादक भी थे। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, किसान क्रेडिट कार्ड ,सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं की शुरुआत भी अटल जी द्वारा ही की गई ।आगे उन्होंने कहा कि अटल जी एक सफल प्रधानमंत्री के साथ-साथ एक उत्कृष्ट प्रतिपक्ष के नेता भी थे ।सदन या सदन से बाहर जब भी वाजपेई जी का भाषण होता तो कांग्रेसी नेता भी भाषण को सुनते थे ।

अटल जी की युक्ति थी ,कि जब -तक गांव समृद्ध नहीं होगा, तब तक देश समृद्ध नहीं होगा। स्वागत भाषण के क्रम में जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि झारखंड अलग राज्य बनाने का श्रेय अगर किसी एक राजनेता को जाता है ,तो वह है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी। सम्मेलन को संबोधित करने वालों में पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ,अमरदीप यादव ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केपी ओझा ,हरीश श्रीवास्तव, अशोक यादव ,सुदेश चंद्रवंशी, मोहम्मद कयूम, टुन्नू गोप ,एवं जिला पदाधिकारी दामोदर सिंह, दिनेश सिंह राठौर, राजेश गुप्ता है। कार्यक्रम में विशेष तौर से उनकी उपस्थिति सराहनीय रही- श्रीमती रेणुका साहू ,कुंवर मनोज सिंह, शिव शंकर गुप्ता, जितेंद्र जैन, रीत लाल यादव ,इंद्र नारायण कुशवाहा, अजीत चंद्रवंशी, राजकरण पांडे, तनवीर अहमद, साक्षी राणा, पूनम मिश्रा ,शेफाली गुप्ता, रतना सिंहा ,बीना मिश्रा ,सत्यभामा शर्मा ,विवेक बैरियार ,खोखा सिंह ,विजय वर्मा ,मुखलाल मेहता ,अरुण राणा, खेमलाल महतो ,रणधीर पांडे , कृष्णा मेहता ,प्रकाश कुशवाहा ,कैलाशपति सिंह, किशोर मंडल, सुखदेव रजवार, अजय सिंह, राजेंद्र चंद्रवंशी, शिवपाल यादव ,नरसिंह प्रसाद ,रामपति राम ,शेर सिंह, श्रीकांत निराला ,अजीत बक्शी, अनिल मेहता ,ऋषि शर्मा ,गुड़िया देवी ,अणेश्वर कुशवाहा, कैलाश यादव ,भोला सिंह, हितेश रंजन, सुमित लहरी, मनमीत अकेला ,बैजनाथ साव, प्रभावती देवी ,विनोद ओझा ,अशोक कुशवाहा ,आदि उपस्थित थे ,।उक्त आशय की जानकारी भाजपा जिला मंत्री जय नारायण प्रसाद द्वारा दी गई।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *