
पांकी,(पलामू):- पलामू जिला के पांकी प्रखंड अंतर्गत पिरी मोड़ के नीकट अखिल भारतीय क्षत्रिय चंद्रवंशी समाज का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के पूर्व महाराजा चक्रवर्ती मगध सम्राट महाराज जरासंध के तस्वीर पर पुष्पांजित करते हुए दीप प्रज्वलित करते हुए शुरुआत किया गया।इस होली मिलन समारोह कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।इस आयोजित कार्यक्रम में हजारों की जनसैलाब उमड़ा चंद्रवंशी समाज का।सब ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां मनाई।इधर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीरेंद्र वर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से एकजुटता का परिचय होता है।इधर सभी के सर्वसम्मति से प्रत्येक वर्ष होली मिलन समारोह मनाने का निर्णय भी लिया गया।इस तरह सबने एक एक करके लोगों को संबोधित किया।चंद्रवंशी समाज के द्वारा एक दूसरे को गुलाल एवं गले लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी गई एवं मिलन समारोह मनाया गया। मौके पर वीरेंद्र वर्मा,संतोष चंद्रवंशी,धीरज कुमार,अजय रंजन, मिंटी वर्मा,कौशल किशोर बच्चन, सतीश कुमार लड्डू चंद्रवंशी,पिन्टू कुमार,पत्रकार मन्नू चंद्रवंशी, बिजय चन्द्रवंशी, संजय कुमार, पूर्व प्रमुख नरेश राम, आदर्श कुमार, , रणधीर चंद्रवंशी, सहित हजारों की संख्या में चंद्रवंशी समाज के लोग रहें मौजूद।