केरेडारी थाना परिसर में शांति समिति में होली त्यौहार को शांति सौहार्द एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सीओ रामरतन वर्णवाल ने किया। जबकी संचालन थाना अवर निरीक्षक टिंकू कुमार ने किया।मौके पर सीओ ने कहा कि होली का त्यौहार के बीच इस्लाम धर्म लंबियों के पवित्र रमजान का महीना भी चल रहा है। इसे देखते हुए सभी लोग शांति से त्यौहार गुजरे,चुकी दोनों धर्मावलंबियों के त्यौहार में कोई आसामाजिक तत्व के लोग किसी तरह से लड़ाई झगडा न करें ।इस विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर शांति बनाए रखेंगे। वही बैठक में उपस्थित लोगो ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति और समस्या से अवगत कराया। थाना प्रभारी विवेक कुमार ने कहा कि होली के दौरान नशे में हुरदंग करने वाले तथा

सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वालों पर नजर रखी जाएगी।वही इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अवैध रूप से शराब बेचने वालों को भी सूचना देने की अपील किया।इस मौके पर इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह,प्रमुख सुनीता देवी, सीओ रामरतन वर्णवाल,बीडीओ विवेक कुमार,पगार ओपी प्रभारी विक्की कुमार ठाकुर,जिला परिषद अनिता देवी,बालेश्वर कुमार,उपप्रमुख अमेरिका महतो मुखिया पार्वती देवी, दिनेश साव, हितनारायण महतो ,नरेश महतो ,अरबिंद साव,गुरूदयाल साव,बैजनाथ महतो,प्रेम रंजन पासवान,इब्राहिम मियां, अबास मियां, कासिम अंसारी,सलामत मियां, कुलदीप तिवारी,प्रीतम साव,एसआई अनूप कुमार,रामेश्वर साहू समेत दोनों समुदाय लोग उपस्थित थे।