केरेडारी: पानी की तलाश में भटका हिरन कुएं में गिरा, ग्रामीणों ने बचाया |

केरेडारी: पानी की तलाश में भटका हिरन कुएं में गिरा, ग्रामीणों ने बचाया |

केरेडारी प्रखण्ड के मनातू जंगल से पानी के तलाश में भटक कर आया हिरन जोरदाग गांव के उदयलाल गुप्ता के कुंआ में डूब गया।उक्त हिरन को ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया। साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।मौके पर पहुँचे वन विभाग के टीम को सौप दिया गया।इस बाबत वन विभाग पदाधिकारी संतोष रजक बताया कि कोल कम्पनियों के वजह से तेजी से उजड़ रहे जंगल के कारण वन्यप्राणी भटक रहे है,

जंगल उजड़ने से पूर्व वन्यजीव संरक्षण के लिए कोई कदम नही उठाया गया है,जिसके परिणाम वन जीव जंतु भटक रहे है।मौके पर सिपाही,देवचंद महतो,बड़कागांव वनपाल प्रभारी प्रभात किशोर लकड़ा,वनरक्षी अमर आनंद साहू,ग्रामीण दशरथ महतो, उदय लाल गुप्ता, कन्हैया माली,सुरेश गुप्ता,अजित माली, रामवृक्ष गंझु समेंत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *