शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोला कुसमा में गुरुवार को एक मामला प्रकाश में आया है। जहां जमीन माफिया अभिषेक सिंह ने जमीन कारोबारी अख्तर अंसारी से रंगदारी मांगी है। जिसको लेकर पीड़ित द्वारा सरायढेला थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दी गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमीन कारोबारी अख्तर अंसारी नामक व्यक्ति का कोला कुसमा में छह डिसिमिल जमीन है।

वही गुरुवार की सुबह जमीन माफिया अभिषेक सिंह ने उक्त स्थान पर जमीन पर पहुँचकर मारपीट किया। जिसके बाद उक्त जमीन पर जेसीबी चलवा कर मारपीट करने लगा। वही भुक्तभोगी ने जमीन माफिया अभिषेक सिंह पर आठ लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। जिसके बाद भुक्तभोगी ने मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस को दिया। वही मामले की सूचना मिलने पर सरायढेला पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुँचकर मामले को शांत कराया। परंतु गुरुवार की शाम सरायढेला थाना के सामने दोनों पक्ष जुट गए। जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर तु-तू मैं मैं हुई। वही सरायढेला पुलिस मौके से दोनों पक्ष को हटाया है। लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है। प्रभात पांडे की रिपोर्ट धनबाद