
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को गुरुवार को बड़ा झटका लगा। दरअसल मेगा रॉकेट स्टारशिप की 8वीं परीक्षण उड़ान के दौरान स्पेसएक्स को झटका लगा और लॉन्च होने के कुछ ही मिनटों बाद स्टारशिप से संपर्क टूट गया। इस कारण रॉकेट के इंजन बंद हो गए और स्टारशिप रॉकेट आसमान में ही फट गया, जिसके वीडियो को एलन मस्क ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किया है। रॉकेट में हुए धमाके के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे जिसमें दक्षिणी फ्लोरिडा और बहामास के आसमान में स्टारशिप रॉकेट के मलबे गिरते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि कंपनी द्वारा इसे पूरी तरह असफल नहीं बताया गया है। स्पेसएक्स का कहना है कि इस लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने सुपर हेवी बूस्टर पर सफलतापूर्वक काम किया है जिससे उन्हें महत्वपूर्ण डेटा मिला है।