बीजेपी विधायक का मंगलवार को मीट शॉप बंद करने का फरमान

बीजेपी विधायक का मंगलवार को मीट शॉप बंद करने का फरमान

दिल्ली के बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में मीट बेच रहे दुकानदारों को फरमान जारी करते नजर आ रहे हैं। उन्हें मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने को कह रहे हैं। रविंद्र नेगी पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को हराकर विधानसभा पहुंचे हैं। उन्हें दिल्ली का मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी। नेगी को मंत्री का पद तो नहीं मिला लेकिन वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं या बने रहना जानते हैं इसीलिए उन्होंने पहले दुकानदारों को धमकी भरे अंदाज में दुकान बंद करने को कहा। फिर इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया।


बीजेपी विधायक ने बताई वजह रविंद्र नेगी ने ट्वीट कर मंगलवार को मीट की दुकानें बंद करने का फरमान जारी करने की वजह भी बताई। नेगी का कहना है कि उनके विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में मीट की ये दुकानें मंदिर के पास हैं इसलिए मंदिर जाने वालों लोगों को परेशानी होती है। लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे इसलिए उन्होंने दुकानदारों से हर मंगलवार को अपनी दुकानें बंद रखने को कहा है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *