बॉलीवुड स्टार रहे गोविंदा के सेक्रेटरी शशि सिन्हा का निधन हो गया। निधन के बाद बीते रोज अंतिम विदाई देने पहुंचे गोविंदा के आंसू छलक पड़े। गोविंदा का रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में गोविंदा का दुख साफ देखने को मिल रहा है। गोविंदा ने अपने लंबे समय के सेक्रेटरी रहे शशि सिन्हा को भावुक अंतिम विदाई दी है। लंबे समय तक गोविंदा के रहे सेक्रेटरी शशि सिन्हा बॉलीवुड गलियारों में काफी नाम रहा है।

शशि गोविंदा के कई साल तक सेक्रेटरी रहे हैं। शशि ने लंबे समय तक बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स और एंडोर्समेंट्स को संभाला है। गोविंदा के काम को कई सालों तक मैनेज करने के बाद सिन्हा ने स्टार के पेशेवर करियर को आकार देने में अहम भूमिका निभाई। बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की देखरेख से लेकर सार्वजनिक कार्यक्रमों और विज्ञापनों को संभालने तक वह सिर्फ़ एक मैनेजर से कहीं ज़्यादा थे। एक भरोसेमंद सहयोगी थे जो हर मुश्किल समय में गोविंदा के साथ रहे।